Ghost or evil power or evil power are such words that many people get scared on hearing them. All people have different views on whether or not ghosts have evil powers. According to some people, ghosts etc. are all things of superstition and some people believe that ghosts etc are there.In this Video we will tell you how to prevent from evil eye.
भूत या बुरी ताकत या बुरी शक्ति ऐसे शब्द है जिसे सुनते ही काफी लोगों को डर लगता है। भूत-प्रेत, बुरी शक्तियां होती हैं या नहीं, इस संबंध में सभी लोगों के अलग-अलग विचार हैं। कुछ लोगों के अनुसार भूत-प्रेत आदि सब अंधविश्वास की बातें हैं तो कुछ लोग मानते हैं कि भूत आदि होते हैं। जिस वजह से घर में एक नकारात्मक ऊर्जा होने का एहसास होता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुुछ ऐसे उपाय जिन्हें करके आप अपने घर से इस तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं।
#evileye #Ghost